वाराणसीः दबंगों से परेशान हाईस्कूल की छात्रा ने खुद को लगाई आग
बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर (अनौरा) गांव में बुधवार भोर एक किशोरी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल ले गये, जहां उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी राजन समेत चार के खिलाफ आत्मदाह के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
शिवपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पति के निधन के बाद 16 साल की पुत्री के साथ अनौरा में पिता के घर रह रहती थी। बुधवार भोर किशोरी ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा लिया। बताया जाता है कि गांव के राजन से विवाद के बाद किशोरी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा लिया। वह 50 फीसदी तक झुलस चुकी है। पुलिस ने राजन के अलावा उसके भाई ऋषि, बनारसी और मां पर भी मुकदमा दर्ज किया है। राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है।