वाराणसी में फिर चेन स्नैचिंग, अब बीएचयू पुलिस चौकी के पास वारदात
वाराणसी में फिर चेन स्नैचिंग, अब बीएचयू पुलिस चौकी के पास वारदात बीएचयू पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर बुधवार रात नौ बजे बाइक सवार ने एक महिला की चेन छीन ली। महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते बदमाश निकल भागा। डायल 112 पर सूचना देने के करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लंका थानाध्…